राकेश, ऊना: ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में बीती रात हुए गोलीकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए 8 टीमें जगह- जगह छापेमारी कर रही है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है जिनमें पुलिस के सीनियर अधिकारी, डीएसपी हरोली, डीएसपी ऊना और एसएचओ व साइबर सेल के अलावा अन्य लोग भी शामिल है। एसपी के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात 7 सस्पेक्ट लोगों से भी पूछताछ की थी जिसके बाद दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी ऊना की माने तो बह खुद इस मामले में पंजाब के डीजीपी और होशियारपुर के एसपी से बातचीत कर रहे हैंल और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए उनकी ओर से सहयोग किया जा रहा है। एसपी की माने तो इस मामले में अभी पुलिस की 8 टीमें धरातल पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जैसे ही कुछ और प्रगति होगी तुरंत इसकी जानकारी शयेर की जाएगी। उन्होंने इस मामले निष्पक्ष जांच किए जाने का दावा किया है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरा को चैक कर रही है ओर वरदात के बाद पुलिस ने पंजाब के बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है।