मंडी,धर्मवीर(TSN)-जोनल हॉस्पिटल मंडी में कार्यरत युवा गायनेकोलॉजिस्टडा.वरूण कपूर मरीजों के लिए मसीहा की तरफ काम करते हुए नजर आ रहे हैं।मात्र डेढ़ वर्षों में वरूण कपूर ने दूरबीन विधि से 500 से ज्यादा सफल आपरेशन करके इस बात को चरितार्थ किया है।डा.वरूण कपूर उन मरीजों को भी पूरी तरह से दुरूस्त कर रहे हैं जिनका उपचार करने से पीजीआई जैसे बड़े संस्थान ने भी इनकार कर दिया था।इसके अलावा दूरबीन विधि से ही भारी भरकम रसौलियां निकालने जैसा सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं।
दूरबीन विधि से निकाल रहे महिलाओं के शरीर से भारी भरकम रसौलियां
चंडीगढ़ से मंडी ईलाज करवाने पहुंची पूजा विमन ने बताया कि वो मूलतः मंडी की रहने वाली है लेकिन चंडीगढ़ में रहती है।इससे पहले उनकी तीन बार सर्जरी हो चुकी है। चंडीगढ़ में जब रसौली की दिक्कत हुई तो पीजीआई में उपचार करवाया। वहां डॉक्टरों ने दवाईयों से ही इसे ठीक करने की बात कही और दवाईयां खिलाते रहे।बाद में जब रसौली का आकार बढ़ गया तो फिर आपरेशन करने से इनकार कर दिया।वापिस मंडी आई और यहां डा.वरुण को सारी बात बताई तो उन्होंने दूरबीन विधि से तीन किलो रसौली को सफलतापूर्वक निकाल दिया।अब आराम महसूस हो रहा है।बरोट से आई फूला देवी ने बताया कि उसके शरीर में 6 किलो की भारी भरकम रसौली थी और यह लीवर तक जा पहुंची थी। डॉक्टर वरुण ने दूरबीन विधि से इतनी भारी भरकम रसौली को निकालकर एक नया जीवनदान दिया है।गोहर से आई नर्बदा देवी भी रसौली की समस्या से परेशान थी और उसका भी दूरबीन विधि से ही ऑपरेशन किया गया है और वह भी अब ठीक महसूस कर रही है।
दूरबीन विधि से ही फर्टिलिटी एन्हान्सिंग सर्जरी भी की जा रही
डा.वरूण ने बताया कि बीते डेढ़ वर्षों में वह दूरबीन विधि से 500 से अधिक आपरेशन कर चुके हैं।दूरबीन विधि से छोटे-छोटे चीरे लगाकर रसौली या दूसरी बीमारियों को शरीर से बाहर निकाला जाता है।इससे जहां मरीज का ब्लड लॉस न के बराबर होता है.वहीं मरीज को तीसरे या चौथे दिन छुट्टी देकर घर भी भेज दिया जाता है।उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि से ही फर्टिलिटी एन्हान्सिंग सर्जरी भी की जा रही हैं और अभी तक ऐसे लगभग 100 सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। जिन महिलाओं के गर्भ नहीं ठहरता था,वे दूरबीन विधि से ऑपरेशन करवाने के बाद गर्भवती हुई हैं और उनका ट्रीटमेंट जारी है।
एमएस डा.डी.एस.वर्मा का कहना ये
जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा.डी.एस.वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए अनेकों सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं जिसमें दूरबीन विधि से ऑपरेशन जैसी सुविधा भी शामिल है।गायनी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों को बेहतरीन उपचार देने के लिए प्रयासरत हैं।हमारा यही प्रयास है कि लोगों को इस तरह के आपरेशन के लिए भागदौड़ न करनी पड़े और उन्हें सरकारी स्तर पर ही इसका बेहतरीन उपचार हासिल हो सके।