Kullu, Manminder –जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय को बम ब्लास्ट की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दिल्ली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पाँच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का अन्य राज्यों में भी इसी तरह धमकियाँ देने का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, 2 मई 2025 को उपायुक्त कार्यालय कुल्लू को ईमेल के माध्यम से धमकी मिली थी। जांच के दौरान पुलिस ने मैंगलोर और बैंगलोर से दो मोबाइल फोन जब्त किए। यह भी सामने आया कि अपराध में इस्तेमाल हुआ फोन कर्नाटक के मेडिकेरी से चोरी किया गया था।
आरोपी की पहचान नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई है। उसका तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में भी धमकियाँ भेजने का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसे अगस्त 2025 में मैसूर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब कुल्लू पुलिस की टीम जांच के लिए उसे यहाँ लाई है।एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके अंतरराज्यीय संबंधों की जांच की जा रही है।