Dharamshala, Rahul -कांगड़ा जिले के देहरा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब उत्तर प्रदेश से आए चार पर्यटकों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वॉल्वो बस रोककर चालक और परिचालक के साथ मारपीट की। इस घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की वॉल्वो बस (नंबर HP-63-8380) चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही थी। रात करीब 10:30 बजे देहरा के द्रकाटा क्षेत्र में उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी में सवार युवकों ने बीच सड़क बस को रोक दिया। इसके बाद उन्होंने चालक और परिचालक के साथ हाथापाई की।सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर पंकज चड्डा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने एसपी कांगड़ा से संपर्क किया। बस के परिचालक की शिकायत पर रानीताल पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।