Nurpur, Sanjeev -नूरपुर जिला पुलिस ने थाना रैहन क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएवी स्कूल के पास नाका लगाकर एक संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 64.32 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र किशोर चंद निवासी झाजवा-फतेहपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।