Bilaspur, Subhash –हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने प्रदेश को गहरी चोट पहुंचाई है। पहाड़ों की हालत चिंताजनक है, जहां हल्की बारिश भी भूस्खलन का कारण बन रही है। कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं से जन-धन की हानि हुई है।
राज्यपाल ने कहा कि पूरे प्रदेश को अब तक हजारों करोड़ का नुकसान हो चुका है। सिर्फ बिलासपुर जिले में ही 150 करोड़ रुपये की क्षति दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हालात से निपटने में जुटी हैं। केंद्र की टीमें नुकसान का जायजा ले चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की है।शुक्ल ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। जगह-जगह बादल फटने की घटनाओं को देखते हुए यह जांच भी की जा रही है कि कहीं मकान निर्माण में खामियां तो जिम्मेदार नहीं हैं।