Dharamshala, 1 October – हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वोल्वो बसों के किराए में दस फीसदी की कमी करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था आज से लागू होगी। अब मैक्लोडगंज से दिल्ली रूट का किराया 1619 रुपये से घटकर 1461 रुपये रह जाएगा।
एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने मैक्लोडगंज से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कदम यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। वर्मा ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष आपदा के चलते निगम को करीब सौ करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। इसके बावजूद यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने और राहत देने के प्रयास लगातार जारी हैं,उन्होंने बताया कि अब धर्मशाला में भी वोल्वो सेल स्थापित कर दिया गया है। इससे पहले वोल्वो का संचालन केवल शिमला और कुल्लू से होता था। उन्होंने कहा कि धर्मशाला वोल्वो सेल में ब्रेकडाउन शून्य है, जिससे यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।