अनिल कुमार,किन्नौर: किन्नौर जिला में चौरा के समीप एक बस व ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत बरसात के मौसम में पड़ी धुंध की वजह से पेश आया। दुर्घटना मे किसी तरह केे जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, वहीं स्थानीय पुलिस इस दुर्घटना के बारे मे जांच कर रही है जिसके बाद ही दुर्घटना के बारे मे बताया जा सकता है।
प्राथमिक आधार पर मिली जानकारी के तहत बरसात की वजह से सड़क काफी फ़िसलन भरी है और बादल ओर धुंध होने की वजह से सड़क पर वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि धुंध भी इस हादसे का कारण हो सकता है।
प्रशासन की ओर से जिला मे खराब मौसम के चलते एडवाइजरी भी जारी की गयी है जिसमें वाहन चालकों व अन्य लोगों को मौसम अनुकूल होने तक सफ़र न करने क़ा भी आग्रह किया गया है ताकि बारिश के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
आज सुबह चौरा समीप हुई इस बस व ट्रक की टक्कर में किसी व्यक्ति विशेष के जानमाल के नुकसान की सुचना नहीं मिली है लेकिन टक्कर इतनी जोरदार की ट्रक व बस के परखच्चे उड़े हुए है। वहीं दोनों वाहनों के आपसी टक्कर के बाद करीब डो घंटे राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 बाधित रहा और लोगों को कई परेशानियों क़ा सामना भी करना पड़ा।