सुभाष ठाकुर,बिलासपुर: प्रदेश में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश होने के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों से बारिश के चलते नुकसान होने की खबरें भी सामने आ रही है। ऐसा ही ऐसी है खबर ग्राम पंचायत हरलोग के गांव भंगलेडा के बाण सिंबलु से सामने आई है जहां बादल फटने से लोगों की जमीनों को काफी नुकसान हो गया है।
बादल फटने के कारण गांव का रास्ता बंद हो गया है।। लोगों को चलने लायक भी जगह वहां नहीं बची है। ग्रामीणों ने बताया की देर रात से ही तेज बारिश हो रही थी ओर सुबह के समय वहां पर बादल फटा हुआ दिखा। जब ग्रामीण अपने निजी कामों से घुमारवीं की ओर से जा रहे थे तो उन्हें इस बारे में पता चला। ग्रामीणों ने कहा अभी भी वहां पर बड़े- बड़े पत्थर पहाड़ी से गिर रहे है जिससे ग्रामीण अब डरे हुए है कि कहीं ओर जगह पर बादल न फट जाए,हालांकि बादल फटने से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन साथ लगती जमीनों का काफी नुकसान हो गया है ओर फसल भी तबाह हो गई है।