Dharamshala, 9 October –कांगड़ा के आर्ट म्यूजियम में आज भारतीय डाक विभाग की ओर से धौलाधार पैक्स 2025 नामक फिलैटलिक्स (टिकट संग्रह) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मशाला मंडल के डाक सेवा निर्देशक प्रवीण कुमार ने किया।
धर्मशाला मंडल के सहायक अधीक्षक गगन कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सदियों पुरानी डाक टिकटें और डाक विभाग में प्रयोग होने वाली अनूठी वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। प्रत्येक टिकट के नीचे उसके बनाने, जारी होने और उपयोग का इतिहास दर्शाया गया है, ताकि दर्शक पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।गगन कुमार ने आगे बताया कि देश और दुनिया भर के फलैटलिस्ट भी इस प्रदर्शनी में शामिल हुए हैं और अपने देशों की पुरानी टिकटों को प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य दर्शकों को यह समझाना है कि पुराने जमाने से लेकर वर्तमान तक डाक विभाग और इन टिकटों का जनजीवन में कितना अहम योगदान रहा है।प्रत्येक टिकट के साथ रिलीज़ की तारीख और उसका इतिहास भी दर्शाया गया है, जिससे दर्शक न केवल जानकारी प्राप्त कर रहे हैं बल्कि उस ऐतिहासिक योगदान को महसूस कर गौरवान्वित और भावुक भी हो रहे हैं।