ऊना,राकेश(TSN)-जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के चलते आज हरोली में दो मंडल अध्यक्षों का चुनाव करवाया गया.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की अध्यक्षता में हरोली मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ.इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र से नए चेहरों को मंडल अध्यक्ष चुना गया है.इसमें अनीता जसवाल को हरोली खास से मंडल अध्यक्ष चुना गया है जबकि अशोक कुमार को हरोली बीत से मंडल अध्यक्ष चुना गया है.
पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की अध्यक्षता में पार्टी के तमाम वर्कों और पदाधिकारी की सहमति से दोनों के नाम पर मोहर लगाई है.दोनों नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों ने पार्टी की इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है.उन्होंने पार्टी को मजबूत किए जाने को लेकर काम किए जाने की बात कही है.पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि पार्टी द्वारा हरोली मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी.जिसके तहत आज हरोली मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ है.