Dharamshala, Rahul-मोबाइल सिम की वैधता बढ़ाने के नाम पर एक पूर्व सैनिक से साइबर ठगों ने 2.5 लाख रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी न केवल मोबाइल को हैक करने में सफल रहे, बल्कि पूर्व सैनिक के नाम पर 9 लाख रुपये का ऑनलाइन ऋण भी ले लिया। पीड़ित ने समय रहते बैंक खाता बंद करवाकर साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज कराई है।
चंबा जिले के निवासी पूर्व सैनिक ने बताया कि उन्हें एक कथित मोबाइल कंपनी प्रतिनिधि का कॉल आया, जिसमें सिम बंद होने की चेतावनी देकर एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा गया। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल ठगों के कब्जे में चला गया और खाते से पहली बार 50,000 रुपये की निकासी हो गई।
जब पीड़ित ने ठग से संपर्क किया तो उसने गलती बताकर पैसे लौटाने का झांसा दिया। इसके बाद दोबारा संपर्क कर ठग ने कहा कि गलती से 7 लाख रुपये और भेज दिए गए हैं। पूर्व सैनिक जब बैंक गए तो पता चला कि उनके नाम पर 9 लाख रुपये का लोन लिया गया है, जिसमें से 2 लाख रुपये और निकाले जा चुके हैं।पीड़ित ने तत्परता दिखाते हुए बैंक खाता बंद कराया और धर्मशाला साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला चंबा पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ये फिशिंग लिंक होते हैं जिनके जरिए अपराधी बैंक खातों तक पहुंच बनाते हैं।