Mandi, Dharamveer -ग्राम पंचायत तांदी के लाछ गाँव में देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना हुई, जिसमें 31 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र नरपत राम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे ग्रामीण बरसात से बाधित लिंक रोड को खोलने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में चालक कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे मंडी लदीप साधारण परिवार से था। पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और माँ गृहिणी हैं। कुलदीप अपने पीछे पत्नी, छह वर्षीय बेटा और एक वर्ष की बेटी छोड़ गया है। छोटे भाई की रोजी-रोटी ड्राइविंग से चलती है। इस दुखद घटना से परिवार और पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस चौकी पंडोह प्रभारी अनील कटोच ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।