शिमला,संजु चौधरी(TSN)-मेडिकल छात्र संगठन मेडिविजन की हिमाचल इकाई ने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश भर के सभी मेडिकल कॉलेज में मेडिविजन की इकाइयों का गठन किया जाएगा.इसको लेकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में बैठक हुई.मेडिविजन ने कहा कि मेडिकल छात्रों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश भर में एक अभियान चलाएगा.जिसमें मेडिकल छात्रों की समस्याएं और मांगों को लेकर लोगों को जागरूक करने और लामबंद करने का काम किया जाएगा.
सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में होगा इकाइयों का गठन
मेडिविजन की हिमाचल इकाई के प्रांत संयोजक अखिल शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में मेडिकल छात्रों से जुड़े मुद्दों परमेडिविजन के छात्रों के साथ इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में बैठक हुई.उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सुरक्षा,पीजी सीट और सरकारी भर्तियों जैसे मुद्दों को लेकर मेडिविजन पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगा.अखिल शर्मा ने कहा कि मेडिविजन सभी 6 मेडिकल कॉलेज में इकाइयों का गठन करेगा और मेडिकल छात्रों को इन समस्याओं इन समस्याओं को लेकर लामबंद करेगा.उन्होंने कहा कि कोलकाता आर जी कार मेडिकल कॉलेज में हुए दु.ष्कर्म,ह.त्या और हाल ही में यूपी के कॉलेज से मेडिकल छात्रा की आत्मह.त्या के मुद्दे ने प्रदेश की मेडिकल छात्रों की चिंताएं बढ़ा दी है.ऐसे में इन तमाम मुद्दों को लेकर आने वाले दिनों में मेडिविजन संगठित होकर सरकार के समक्ष उठेगा.