दिनांक 15.07.2022 को प्रातः करीब 08:12 बजे थाना में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मण्डी की तरफ से एक अप्लाइड फॉर नं पिकअप जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं एक सफेद रंग की अल्टो अप्लाइड फॉर नं जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हैं चण्डीगढ़ की तरफ जा रही है, वो लोग चरस की खेप लेकर बिलासपुर होते हुए चण्डीगढ़ की तरफ जा रहे हैं तथा उपरोक्त अप्लाइड फॉर नं पिकअप जीप दूसरी गाड़ी अल्टो को पाइलेट कर रही है।
जो उपरोक्त सूचना पर पुलिस थाना सदर से एक टीम स0उ0नि0 अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना गेट के पास भेजकर नाकाबंदी करवाई गई, तो समय करीब 09:00 बजे प्रातः बताई गई सूचना के मुताबिक पहले एक पिकअप नं T0722 HP 1082F को रोका गया तथा उसके पांच मिनट बाद बताई अल्टो नं T0721CH 8036 A को भी रोका गया, रोकने पर यह दोनों वही गाड़ियां पाई गईं जिनकी सूचना थी। जो गाड़ी पिकअप में बैठे चालक ने अपना नाम ठाकुर दास सुपुत्र श्री कुरम दत गांव टिगयार डा0 मोहनी त0 थाना बन्जार जिला कुल्लू हि0प्र0 व दूसरी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार सुपुत्र श्री शिव राम गांव हौली डा0 गाड़ागुशैणी त0 बाली चौकी थाना औट जिला मण्डी हि0प्र0 बतलाया।
तथा अल्टो कार के चालक ने अपना नाम सोनू पुत्र कांशी राम गांव घुनार डा0 वछूट त0 थाना बन्जार जिला कुल्लू हि0प्र0 व ड्राईवर के साथ अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री वेली राम गांव रोपा डा0 मंगलोर त0 थाना बन्जार व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुनील चौहान सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह गांव टीहरी डा0 वछुट त0 थाना बन्जार जिला कुल्लू बतलाया।
जो तलाशी लेने पर ALTO T0721CH 8036 A गाड़ी की सीट के नीचे एक पीले रंग का कैरी बैग बरामद हुआ जिसे खोलकर चैक किया तो बैग के अंदर 2 किलो 936 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस बारे में जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने कबूल किया कि उपरोक्त पिकअप से पाइलेट करके इस नशे की खेप को अल्टो कार के माध्यम से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चण्डीगढ़ ले जा रहे थे, जो पुलिस द्वारा पकड़े पांचो व्यक्तियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, इस चरस को कब्जा में लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 168/2022 दिनांक 15-07-2022 जेर धारा 20, 25, 29 ND&PS ACT के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है।
उपरोक्त पांचो को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे आंइदा माननीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में तफतीश हर पहलू से जारी है।
बिलासपुर पुलिस ने दिनांक 15.07.2022 को 2 किलो 936 ग्राम चरस पकड़कर पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment