ऊना: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना की जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की पुनरीक्षण मीटिंग एवं ट्रेनिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को की गई। इस पुनरीक्षण मीटिंग में चिकित्सा अधिकारियों व उनकी फैकल्टी टीम ने भाग लिया। इस मीटिंग में अस्पतालों के सभी अनुभाग जैसे ओपीडी फार्मेसी, लेबर रूम, आईपीडी आदि पर विस्तार से पुनरीक्षण किया गया।
सीएमओ ने सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने, साथ ही मरीज की संतुष्टि स्तर में सुधार लाने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक सभी रिकॉर्ड रखने को कहा। इस मौके पर सैशन में जिले के सभी फार्मासिस्टों को गुणवत्ता आश्वासन सलाहकार डाॅ. रमन संदल ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक संबंधित प्रशिक्षण भी दिया ओर उन्हें सेवा सुधार संबंधी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिधु, गुणवत्ता आश्वासन सहायक वनिता कुमारी उपस्थित रही।