Hamirpur, Arvind -हमीरपुर में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चंदन चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम का उद्देश्य चोरी की बढ़ती घटनाओं की गंभीरता से जांच करना और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना है।
नगर निगम क्षेत्र में अब तक तीन चंदन चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। पहले मामला हीरानगर में हुआ था, उसके बाद एनआईटी परिसर में चंदन के पेड़ कटे पाए गए। हाल ही में वार्ड नंबर 10 में लगभग 25 साल पुराने चंदन के पेड़ को आधी रात को काटा गया, जिसमें महंगे हिस्से को चोर ले गए और निचले हिस्से को वहीं छोड़ दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर निगम और ग्रामीण इलाकों में चंदन चोरी के मामलों की जांच चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चंदन चोरी के मामलों में शामिल चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे।