Una, Rakesh-अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में राज्य स्तरीय ओलंपिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में भारतीय वॉलीबॉल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कँवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियाँ, युवा खिलाड़ी और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में एमसी पार्क में एकत्रित हुए।
समारोह की शुरुआत ओलंपिक दिवस मैराथन से हुई, जिसे वीरेंद्र कँवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में स्कूली बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मीडिया से बातचीत करते हुए कँवर ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस दिन को 1894 से मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं में खेल भावना को विकसित करना है।उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश ओलंपिक संघ ने निर्णय लिया है कि आगामी समय में राज्य के सभी जिलों में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना है। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।