बिलासपुर : जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के समोह गांव में एक युवक का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर दो अलग-अलग हिस्सों में मिला है। जिस युवक का शव मिला है वह 13 जुलाई को अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। कई दिनों तक युवक का संपर्क घरवालों से नहीं हो पा रहा था जिसपर परिजनों ने 19 तारीख को शिकायत भी पुलिस थाना झंडूता में दर्ज करवाई थी,लेकिन आज सुबह घर के नजदीक युवक का शव दो अलग-अलग बोरो में दो हिस्सों में बरामद हुआ है। जानकारी के तहत ग्रामीणों को एक बौरा दिखाई दिया जिसमें से बदबू आ रही थी नजदीक जाकर देखा तो उसमें शरीर का निचला हिस्सा कटा हुआ मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं कुछ देर बार जब कटे हुए शरीर के दूसरे भाग की तलाश करना शुरू की तो 3 किलोमीटर आगे समोह के पास दूसरा बौरा मिला जिससे कि शरीर का ऊपरी हिस्सा बरामद हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और
कटे हुए शरीर के दोनों हिस्सों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गईं है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक के परिजनों ने शिकायत पुलिस थाना झंडूता में दर्ज करवाई थी उसके पिता ने ही बोरों में बरामद शव की टांग पर बने निशान से यह शिनाख्त की है कि यह शव उनके बेटे का है।अब पुलिस किन कारणों से यह हत्या की गई है उसकी जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर एसपी ने भी मौके पर पहुचं कर घटना स्थल जांच की। वहीं पुलिस अब यह हत्या किसने की ओर किन कारणों से की गई है इसकी जांच में जुट गई हैं। मंडी की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। इस घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है
जानकारी के अनुसार जिस युवक का शव मिला है वह पोलटेक्निकल कॉलेज कलोल में पढ़ता था ओर 13 जुलाई को अपने घर से कॉलेज के लिए निकला था। जब युवक शाम को घर नहीं आया तो परिजनों के संपर्क करने पर उसने बताया कि वह नानी के घर मंडी जा रहा है। जब परिजनों से काफी दिनों तक युवक का संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने 19 तारीख को पुलिस थाना झंडूता में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन परिजन इस बात से अंजान थे कि जिसका वो घर वापसी का इंतजार कर रहे है उसकी किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है।