शिमला | मंडी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही के बाद हालात चिंताजनक हैं। इस संकट पर समाजसेवी संस्था ऑलमाइटी के संस्थापक सरबजीत सिंह बॉबी ने गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं और पीड़ितों को तत्काल राहत की ज़रूरत है। बॉबी ने आम लोगों से अपील की है कि वे मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि वे पंजाब के बड़े कलाकारों से भी राहत अभियान में सहयोग की अपील करेंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा संसाधन जुटाए जा सकें।
कंगना रनौत पर तीखा हमला
बॉबी ने मंडी से सांसद कंगना रनौत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर कंगना मदद नहीं कर सकतीं, तो कम से कम अनाप-शनाप बयानबाज़ी तो न करें। आपदा में राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” बॉबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि अगर कंगना ज़मीन पर राहत कार्य नहीं कर पा रहीं, तो उनकी जगह किसी सक्रिय व्यक्ति को सांसद नामित किया जाए जो “सांसद निधि के 5 करोड़ रुपये सीधे जनता की मदद में लगा सके।” उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी या औपचारिकताओं की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि नेक नीयत और मजबूत इच्छाशक्ति की ज़रूरत होती है।