Dharamshala,Rahul-भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला पहली बार जिला कांगड़ा के दौरे पर पहुंचे। धर्मशाला आगमन पर युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।जोधामल सराय में आयोजित बैठक के दौरान डॉ. शुक्ला ने युवा पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. सन्नी शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता हथियाई है, लेकिन जनता अब इन जनविरोधी नीतियों का जवाब देने के लिए तैयार है। प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर वर्ग भी सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुका है।डॉ. शुक्ला ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में भाजयुमो को रक्तदान शिविर और युवा मैराथन का आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- 17 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।
- 21 सितंबर को धर्मशाला, शिमला और हमीरपुर में युवा मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर और मैराथन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।