Una, Rakesh-अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना की ओर से मिनी सचिवालय में जिला के टैक्सी चालकों को कार-बिन बैग वितरित किए गए। यह वितरण उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में हुआ।
उपायुक्त ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और एचआईवी/एड्स जागरूकता को आमजन तक पहुँचाना है। इसी मौके पर उन्होंने 12 अगस्त से 12 अक्तूबर तक चलने वाले सघन सूचना, शिक्षा और संचार अभियान का शुभारंभ भी किया।
इस अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स से जुड़ी जागरूकता फैलाई जाएगी, ताकि सामाजिक भ्रांतियों को दूर किया जा सके। जतिन लाल ने कहा कि कार-बिन बैग न केवल स्वच्छ भारत मिशन को गति देंगे, बल्कि टैक्सी चालकों और यात्रियों में एचआईवी/एड्स के प्रति सजगता भी बढ़ाएंगे।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सरकारी अस्पतालों में स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्रों (ICTC) में एचआईवी की जांच निःशुल्क और गोपनीय रूप से करवाई जा सकती है, इसलिए लोग बिना डर और झिझक के जांच करवाएं।उपायुक्त ने जनता से अपील की कि वे इस दो माह लंबे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और स्वच्छ हिमाचल व स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें।