शिमला | हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक रोहड़ू के बढ़ियारा पुल के पास एक इग्निस कार (नंबर HP 52E 4006) अनियंत्रित होकर सीधा पब्बर नदी में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर है जबकि दूसरा हादसे के बाद से लापता है।
हादसे में घायल युवक की पहचान हितेंद्र पुत्र मिचर सैन, गांव दिसवानी, डाकघर कालोटी, तहसील चढ़गांव के रूप में हुई है। उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिमला रैफर कर दिया गया है।
वहीं, कार में सवार दूसरा युवक संजीव कुमार, गांव घरशाल, डाकघर देवीदार, चढ़गांव हादसे के बाद से लापता है। उसकी तलाश के लिए पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पब्बर नदी में जलस्तर तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।