हमीरपुर : जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में हमीरपुर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, उपाध्यक्ष रोशनलाल शर्मा, लेखराज ठाकुर, व जुगल किशोर , जिला मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा और महासचिव अंकुश सैनी, होशियार सिंह , विपन ढटवालिया, डॉ रतन चंद डोगरा ने गत 12 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के तत्वाधान में नव संकल्प चिंतन शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत जो रैली व कार्यक्रम सम्मेलन हमीरपुर के टाउन हॉल में जो आयोजित किया गया वह अत्यंत ही सफल रहा है और इसमें शामिल बहुत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को सराहना मिली है।
हमीरपुर शहर में रोड शो के दौरान उमडी बड़ी भीड़ जिला में विधानसभा चुनावों की जीत को पक्की कर गई है और अगले चुनावों में प्रदेश और जिला की जनता कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है। इन नेताओं ने अपने बयान में कहा कि इसलिए पहले हमीरपुर में भाजपा नेताओं के सरकारी स्पॉन्सर्ड रोड शो हमेशा फ्लॉप बन कर रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार के प्रभावी और कुशल नेतृत्व में जिला कांग्रेस हमीरपुर द्वारा सत्ता से बाहर होते हुए भी अत्यंत सफल रोड रोड शो आयोजित किया गया है।
निश्चित तौर पर यह जिला में कम से कम भाजपा को सोचने पर मजबूर अवश्य कर गया है । इस बार रोड शो में बड़ी गाड़ी को कांग्रेस का विजय रथ बनाकर प्रदेश अध्यक्ष रानी प्रतिभा , सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रदत्त लखनपाल के साथ जिला के अन्य वरिष्ठ नेताओं को उचित सम्मान देते हुए विजय रथ में बैठने का स्थान दिया गया तथा दैनिक अखबारों में भी इसकी पूरी पूरी प्रशंसा की गई ।
इस कार्यक्रम की सफलता को कई लोग पहचान नहीं पा रहे हैं कुछ लोकल टीवी चैनलों के संचालक जो पूर्व ग्रहों से ग्रसित हैं अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस सफल कार्यक्रम को कम ठहराने के लिए घटिया टिप्पणियां कर रहे हैं जो बड़ी ही शर्मनाक और बिकाऊ सोच का परिणाम है । पार्टी कार्यकर्ता व कांग्रेस के शुभचिंतक ऐसे बे सिर पैर के प्रचार से बिल्कुल भ्रमित ना हो ।