Una, Rakesh:-हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री और एसडीएम सचिन शर्मा के विवाह का निमंत्रण माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में अर्पित किया। इस अवसर पर आस्था और सचिन भी उनके साथ मौजूद रहे।
माता चिंतपूर्णी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना
चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी नव कालिया ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। उन्होंने विवाह समारोह के सफल आयोजन के लिए माता से आशीर्वाद मांगा।
परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना
पूजा के उपरांत डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने माता चिंतपूर्णी से बेटी और दामाद के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि माता का आशीर्वाद सदैव उनके परिवार पर बना रहेगा।