सुभाष ठाकुर: बिलासपुर: प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तीसरे नवरात्रि के लिए दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ आया है। मंदिर के बाहर रात को ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें दर्शनों के लिए लग गई थी के दौरान देर रात से ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ गया था ओर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस जवान व मंदिर अधिकारी डटे रहे।
रविवार की छुट्टी के चलते काफी संख्या में देर रात से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे है ओर लंबी-लंबी लाइनों में श्रद्धालुओ को माता के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में मंदिर भेजा जा रहा है ओर माता नैना देवी के दर्शन करवाए जा रहे है। वहीं दूरदराज़ से आए श्रद्धालु अपने परिवार की सुखसमृद्धि की मनोकामना माता से कर रहे है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर न्यास के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि भीड़ पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोई भी भगदड़ न मचे उसके लिए सुरक्षा में जवान लगे हुए है। राज कुमार ठाकुर ने बताया कि मंदिर अधिकारी विपिन ,मेला पुलिस अधिकारी अमित शर्मा और डीएसपी पूर्ण चंद मंदिर में डटे हुए हैं ओर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं उनकी ओर से भी को भीड़ पर नियंत्रण करने में सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।