Dharamshala, Rahul -:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है। यह सुविधा अगले शैक्षणिक वर्ष से निशुल्क रूप में छात्रों के लिए शुरू की जाएगी।
बोर्ड ने बताया कि इस सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसे तैयार करने का कार्य एक संस्थान को सौंपा गया था। सॉफ्टवेयर के पूर्ण होते ही विद्यार्थी जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र बैंक भी तैयार कर लिया है, ताकि छात्रों को वास्तविक परीक्षा जैसी अनुभवात्मक तैयारी करवाई जा सके। इस पहल से विद्यार्थी अपनी कमज़ोरियों की पहचान, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास में सुधार कर सकेंगे।मॉक टेस्ट के माध्यम से छात्र परीक्षा के प्रारूप और कठिनाई स्तर को समझ पाएंगे, जिससे वे अपनी रणनीति और अध्ययन पद्धति को और प्रभावी बना सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मॉक टेस्ट सुविधा को लेकर बोर्ड की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अगले वर्ष से जेईई और नीट परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड की यह एप्लीकेशन निशुल्क उपलब्ध होगी। सॉफ्टवेयर विकास कार्य अपने अंतिम चरण में है।