Solan, 2 October : हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के डगशाई से जुड़े फर्ज़ी दस्तावेज़ मामले में पुलिस ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल को देहरादून से गिरफ़्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि डगशाई में तैनात एक सैन्य अधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में कहा गया था कि यूनिट के ही लेफ्टिनेंट कर्नल अभय पिसल ने फर्ज़ी पहचान पत्र तैयार करवाए हैं।जाँच में सामने आया कि इन दस्तावेज़ों में ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सशस्त्र बल पहचान पत्र शामिल हैं। इन पर अभय पिसल की तस्वीर लगी हुई थी, लेकिन नाम ‘ताहिर मुस्तफ़ा’ और ‘विजय सिंह’ लिखा गया था।इसके अलावा, आरोपी के पास से एक बिना लाइसेंस वाली 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, बंदूक पर न तो कंपनी का निशान था और न ही कोई सीरियल नंबर।
गौरतलब है कि 23 अगस्त, 2023 को 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड मुख्यालय के आदेश पर गठित बोर्ड ने आरोपी से बंदूक और संदिग्ध सरकारी दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए थे। मामले की आगे जाँच जारी है।