चम्बा,संजु चौधरी-चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र में पिछले कल हुई भारी बर्फबारी के बाद कई मार्ग बंद हो गए है.जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग मार्ग बहाल करने में जुटा है ताकि मार्ग बहाल हो सकें,हालांकि चुराह प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को सख्त निर्देश दिए है।
एसडीएम चुराह उपमंडल अंकुर ठाकुर का कहना है की भारी बर्फबारी के बाद कई पहाड़ी इलाकों में अधिक बर्फबारी हुई है.इससे दिक्कतें बढ़ गई कई मार्ग बंद हुए है.इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं की जल्द मार्ग बहाल करें ताकि लोगों को दिक्कतें ना हो सके।