Mandi, Dharamveer-मंडी जिले के कुकलाह क्षेत्र में रक्षाबंधन से एक दिन पहले दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार उजड़ गया। जल शक्ति विभाग में मल्टीटास्क वर्कर के पद पर कार्यरत हाकम ठाकुर की उस समय मौत हो गई, जब उनकी गाड़ी सड़क धंसने के चलते गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे पेश आया। हाकम ठाकुर, जो कि फंदार गांव के निवासी थे, अपने घर से कार्यालय— जेई सैक्शन कल्हनी— जा रहे थे। पीपलू धार कैंची के पास सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे उनकी गाड़ी बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
साक्षी वर्मा, एसपी मंडी- हादसे की पुष्टि की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया है, जहां औपचारिकताएं पूरी कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
तीन साल की बच्ची से छिना पिता का साया:
इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियां रक्षाबंधन से पहले ही छीन लीं। मृतक हाकम ठाकुर अपने पीछे पत्नी, तीन साल की बेटी, माता-पिता और एक विवाहित बहन को छोड़ गए हैं। कुकलाह पंचायत के उप प्रधान रेवती राम ने बताया कि हाकम परिवार का सहारा थे।
इस हादसे ने न सिर्फ एक मासूम बच्ची से उसके पिता को छीना है, बल्कि एक बहन के हाथों से रक्षाबंधन पर भाई की कलाई भी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही इस त्रासदी ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।