इंदौरा: जिला कांगड़ा की नारकोटिक्स पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर इंदौरा विधानसभा के गांव छन्नी के निवासी राजकुमार से नाके के दौरान 15 .48 ग्राम चिट्ठा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को मोटरसाइकिल पर सवार था और उसे उस समय काबू किया गया जब प्रदेश की एक औद्योगिक इकाई वायर फैक्ट्री के पास था।
नूरपुर के एसपी सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा डमटाल थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार करके उसका मोटरसाइकिल भी बाउंड कर लिया गया है व मामले की छानबीन जारी है।