राकेश,ऊना: ऊना हरोली विधानसभा के दुलैहड़ में हुए गोलीकांड को लेकर हिमाचल की सियासत गर्मा गई है। इस घटना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। जिस व्यक्ति की इस गोलीकांड में हत्या की गई है वह कांग्रेस का कार्यकर्ता था । ऐसे में स्थानीय विधायक और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस गोली कांड को लेकर सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने जयराम सरकार के कार्यकाल में 400 से अधिक अपराध हत्या ओर हज़ार से अधिक बलात्कार होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है।
उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए चेतावनी भरे शब्दों में जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने इसके साथ ही प्रदेश की अपराधिक छवि का हवाला देते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी दावा किया है।
वहीं इस मामले पर सरकार की तरफ से मोर्चा संभालते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और उद्योग निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार ने भी नेता विपक्ष पर बिना आधार के राजनीति करने और प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया । रामकुमार ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना और इस गोलीकांड में मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार की ओर से अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए जाने की बात कही है।
इस मामले में पुलिस ने पंजाब से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है लेकिन वारदात के पीछे का असली सच अभी सामने आना बाकी है । इसी बीच इस मामले को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल आमने सामने आ खड़े हुए है।