Una, Rakesh –ऊना में हुए चर्चित राकेश कुमार उर्फ गग्गी मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी चोरी की बाइक, फर्जी सिम और वारदात के दिन ही खरीदे गए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे।
चोरी की बाइक और फर्जी सिम से दिया वारदात को अंजाम
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि यह जिला ऊना का पहला ऐसा केस था जो सीधे गैंगवार से जुड़ा था। वारदात के दौरान आरोपी मास्क और हेलमेट पहनकर आए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे गैंगवार से जुड़ी आपसी रंजिश और इलाके को लेकर विवाद था।पुलिस ने पंजाब से गैंगस्टर विपिन कुमार और राजीव कौशल को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पहले से फिरोजपुर जेल में बंद था, जबकि दूसरे को हाल ही में पंजाब पुलिस ने खरड़ से पकड़ा था। गिरफ्तारी के दौरान एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे।
दो आरोपी गिरफ्तार, और गिरफ्तारी होने का दावा
एसपी ने बताया कि SIT और साइबर सेल की मदद से इस ब्लाइंड केस को सॉल्व किया गया है। पंजाब और हरियाणा पुलिस से मिले इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस का दावा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।गौरतलब है कि राकेश कुमार उर्फ गग्गी की कुछ समय पहले ऊना जिले के वसाल गांव में एक सैलून में बाल कटवाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच जारी है।