Hamirpur, Arvind -जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के तहत गांव बैलग में मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घरेलू विवाद के चलते 24 वर्षीय बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। आरोपी ने आयरन प्रेस से मां के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे और महिला अकेली थी। निरीक्षण के दौरान पुलिस को रक्तरंजित कपड़े, चप्पलें और अन्य वस्तुएं बरामद हुईं। इन्हें कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पहले फैलाई अफवाह
प्रारंभ में मृतका के बेटे अभय ठाकुर ने पड़ोसियों और परिजनों को गुमराह करने के लिए यह अफवाह फैलाई कि घर में नकाबपोश लोग घुसे और मां की हत्या कर गए। लेकिन पुलिस की जांच में यह बात झूठी साबित हुई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल और मौके की स्थिति ने साफ किया कि वारदात घर के भीतर से हुई थी।
पूछताछ में किया कबूल
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि मंगलवार शाम को मां के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। गुस्से में आकर उसने पास रखी आयरन प्रेस से सिर पर प्रहार कर दिया। चोट इतनी गहरी थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और ठोस साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने यह भी पुष्टि की कि घटना के बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस जांच में सबकुछ सामने आ गया।