Chintpurni, 5 October –रविवार तड़के करीब 5 बजे अमृतसर से माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की थार गाड़ी तलवाड़ा बाईपास के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को बचाने के प्रयास में थार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में गाड़ी सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान:
घायलों की पहचान मोहित (19), ऋतिक (21), सुमित (18) और कमल दास बरसाना (36) — सभी निवासी अमृतसर — के रूप में हुई है।
माता की कृपा से बची जान:
गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चारों को घर भेज दिया गया।घायल कमल दास बरसाना ने बताया कि “माता श्री चिंतपूर्णी की कृपा से हम सबकी जान बच गई।” गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है, जिसे क्रेन की मदद से तलवाड़ा भेजा गया है।