मनमिन्दर अरोड़ा/कुल्लू: कुल्लू जिला के कटराई में एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। बार-बार पैसे मांगे जाने पर अब पीड़ित व्यक्ति ने कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटराई के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि बीते दिनों से एक युवती की कॉल आई थी और उसके बाद युवती के द्वारा उसे वीडियो कॉल भी की गई।
कॉल करने वाली युवती ने उसे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी और एक वीडियो कॉल के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद से ही युवती के द्वारा उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि पहले उसके कहने पर कुछ रुपए उसके द्वारा अकाउंट नंबर भेज दिए। लेकिन उसके बाद भी युवती के द्वारा पैसों की डिमांड जारी रही। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उसे दिल्ली से फोन आया कि आपका मामला दिल्ली क्राइम ब्यूरो में दर्ज हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे में अगर व्यक्ति गिरफ्तारी से बचना चाहता है तो वह एक खाते में पैसे जमा करवाएं। ऐसे में उक्त व्यक्ति ने तंग होकर कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अब उक्त व्यक्ति के द्वारा इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति से अभी तक 15 लाख 88 हजार रुपए की ठगी की गई है। वहीं उन्होंने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि इस तरह की कॉल उनके फोन नंबर पर आती है तो उसे अनदेखा करें। ताकि इस तरह की ठगी के मामले से बचा जा सके