9 July,Shimla-जिला कोर्ट चक्कर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बेहद मुस्तैदी और तत्परता का परिचय देते हुए पूरे परिसर को खाली कराया और सघन तलाशी अभियान चलाया।
धमकी के मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। पूरे इलाके को घेरकर सघन जांच की जा रही है। तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है।इस घटना से पहले हाईकोर्ट को भी दो बार बम की धमकी मिल चुकी है, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
डीसीपी (सुरक्षा) ने बताया, “हम किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले सकते। हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है और हर एंगल से जांच की जा रही है।”स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है। सभी कोर्ट स्टाफ और आम नागरिक सुरक्षित हैं और किसी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है।