राहुल चावला, धर्मशाला | महिलाओं को कृषि व अन्य क्षेत्रों में आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन धर्मशाला में किया गया। कृषि विभाग धर्मशाला स्थित किसान प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत किसान प्रशिक्षण अधिकारी कनिका शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं किस तरह से कृषि क्षेत्र में काम करती हैं, क्या कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए। इसके अलावा महिला किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर व मंडी की 35 महिला किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आत्मा के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर और असिस्टेंट टेक्नॉलाजी मैनेजर भी आमंत्रित किए गए थे। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश से असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कमल, कृषि विभाग की प्रशिक्षण विशेषज्ञ डा. अन्नपूर्णा ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में क्या कार्य किए जा सकते हैं, कैसे बैंकों लोन लेकर महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं, इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।