शिमला।पंचायती राज चुनावों को स्थगित करने के फैसले को लेकर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर चुनाव से भागने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हार के डर से सरकार ने सुनियोजित तरीके से पंचायत चुनाव टाल दिए हैं।
भाजपा विधायक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने उपायुक्तों से पत्र लिखवाकर चुनाव स्थगित करवाने की साजिश रची है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का सहारा लेकर चुनावों को आगे बढ़ाने का बहाना बनाया है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमीरपुर जिले में जहां केवल एक सड़क आपदा के कारण बाधित थी, वहां के उपायुक्त ने भी चुनाव स्थगित करने की सिफारिश की — जो अपने आप में बेहद विचित्र और राजनीतिक रूप से प्रेरित निर्णय है।
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने की बात तो करती है, लेकिन वास्तव में वह लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी मतदान को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जनता का विश्वास है तो उसे समय पर पंचायत चुनाव करवाने से डरना नहीं चाहिए।
भाजपा ने राज्य सरकार से मांग की है कि पंचायती राज चुनाव समय पर कराए जाएं ताकि जनता अपने प्रतिनिधि स्वतंत्र रूप से चुन सके।