राकेश, ऊना: जिला ऊना में कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे में मारे गए 5 युवकों सहित हरोली में हुई गोलीकांड की घटना में मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता को आज कांग्रेस की ओर से श्रद्धाजंलि दी गई। ब्लॉक कांग्रेस की ओर से आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया । इस शोक सभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी दिवंगत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त रिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
नेता विपक्ष के साथ-साथ ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत युवा कार्यकर्ताओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । मुकेश अग्निहोत्री ने तीनों कार्यकर्ताओं की मौत को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । उन्होंने तीनों युवाओं को आने वाले समय में पार्टी के कर्णधार होने का दावा करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उन्होंने दोनों मामलों की जल्द से जल्द जांच का खुलासा किए जाने की मांग को फिर से उठाया ओर मन के व्याकुल होने की बात कहते हुए इन मामलों के परिणीति तक जाने का दावा किया।
बता दें कि हाल ही में ऊना में हुए एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की दुखद घटना हुई थी । गौरतलब है कि मारे गए पांच लोगों में से दो कांग्रेस कार्यकर्ता हरोली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित थे, जबकि इसके अलावा दुलैहड़ गोलीकांड में भी एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ही हत्या हुई है ।