नूरपुर | जिला कांगडा की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में बीबीएमबी प्रबंधन (पौंग बांध) तथा विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रबंधन को लेकर गहन चर्चा की गई और बीबीएमबी द्वारा बिना पूर्व सूचना जल छोड़े जाने से होने वाले संभावित नुकसान को रोकने के लिए दिशा-निर्देश तय किए गे।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि पिछले वर्ष बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा बिना सूचना के पौंग बांध से जल छोड़ने से क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रही भारी वर्षा के कारण बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह जल छोड़ने से कम से कम 24 घंटे पूर्व प्रशासन को सूचना दे ताकि समय रहते एहतियाती कदम उठाए जा सकें।
विधायक ने बताया कि इस संबंध में 5 जुलाई को उपायुक्त कांगड़ा द्वारा भी बीबीएमबी को पत्राचार किया जा चुका है। उन्होंने बीबीएमबी से जलाशय का जलस्तर 1365 से 1370 फ़ीट के भीतर बनाए रखने और आमजन को सतर्क करने के लिए कल से दो पब्लिक अनाउंसमेंट व्हीकल की व्यवस्था कर लगातार प्रचार करने के निर्देश दिए । विधायक ने सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके और जनहानि से बचा जा सके।