Hamirpur,Arvind — जिला हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे के धंधे में लिप्त एक दंपति को गिरफ्तार किया है। देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने दंपति के घर से 74 ग्राम चिट्टा, 607 ग्राम चरस और 5 ग्राम अफीम के साथ-साथ करीब 2.19 लाख रुपए की नगदी भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दंपति की पहचान आशीष देव शर्मा और उनकी पत्नी कल्पना शर्मा, निवासी हाउस नंबर 98, वार्ड नंबर 2, तहसील व जिला हमीरपुर, के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों लंबे समय से होशियारपुर से नशा लाकर हमीरपुर में सप्लाई कर रहे थे।पुलिस को इनकी गतिविधियों पर पहले से शक था और गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात इनके घर पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी नशे के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।