Dharamshala, 31 August-हिमाचल प्रदेश में अब हर बच्चे की पढ़ाई और गतिविधियों पर निगरानी एक ऐप के जरिए होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बच्चों की योग्यता के आधार पर उन्हें सही कोर्स और क्षेत्र चुनने के लिए प्रेरित करने की पहल की है। यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने धर्मशाला मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
प्रेसवार्ता में बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा, डिप्टी सेक्रेटरी राजीव ठाकुर और बोर्ड कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुनील शर्मा भी मौजूद रहे।डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय में 6 दिन तक “होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड” और “कंपिटेंसी बेस्ड प्रश्नपत्र” तैयार करने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें प्रदेशभर से करीब 180 अध्यापकों ने भाग लिया।इस प्रोग्रेस कार्ड में बच्चों की शैक्षणिक, मानसिक, सांस्कृतिक और शारीरिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इन गतिविधियों को बोर्ड के बनाए गए ऐप पर अपलोड किया जाएगा, जिसे बच्चे, अभिभावक और शिक्षक – सभी देख सकेंगे।इसके अलावा कार्यशाला में शिक्षकों को कंपिटेंसी बेस्ड प्रश्नपत्र तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। सितंबर माह में बोर्ड अपनी वेबसाइट पर “प्रश्नपत्र बैंक” अपलोड करेगा, जिसमें कक्षा, विषय और अध्याय के आधार पर प्रश्न शामिल होंगे। पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा और अगले शैक्षणिक सत्र से पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।