राकेश, ऊना: कल देर शाम ऊना के दुलैहड़ गावं में हुए गोलीकांड के बाद मृतक का आज ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम होना था। यहां अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव का पोस्टमार्टम करने में देरी की गई जिसके चलते अस्पताल में माहौल गर्मा गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पोस्टमार्टम के लिए शव को डेड हाउस में रखा गया था। इसके बाद जब सुबह के समय परिजनों सहित कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री अन्य लोग अस्पताल में मृतक का शव लेने पहुंचते है तो यहां अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के इस हरकत को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने डेड हाउस के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है तो अस्पताल प्रबंधन को पोस्टमार्टम में देरी होगी यह बात पहले बता
देनी चाहिए थी, लेकिन जब आज वह अस्पताल आते हैं तो उस समय उन्हें पोस्टमार्टम में देरी होने की जानकारी मिलती है,जबकि आज मृतक का अंतिम संस्कार किया जाना था।
मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और साथ ही उन्होंने इस हत्या को सामान्य घटना नहीं बल्कि राजनीतिक हत्या भी करार दिया। उन्होंने रविवार को ऊना में सड़क हादसे में मारे गए पांच युवकों की मौत पर भी सवाल खड़े किए है और इन सभी की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने जयराम सरकार के कार्यकाल में माफिया राज़ और गुंडागर्दी फैलाने का आरोप भी लगाया है।
बता दें कि गोलीकांड में मारे गए मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम आज टांडा अस्पताल से आए तीन डॉक्टर्स की टीम करेगी जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं इस पूरी घटना पर कांग्रेस नेता और पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और पोस्टमार्टम में देरी को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है ।