Mandi, Dharamveer-नगर निगम के पुरानी मंडी वार्ड स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में रविवार दोपहर अचानक आग भड़क गई, जिसके चलते वहां रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना भीषण था कि आग की लपटें मकान के पीछे खड़े 30 फीट ऊंचे आम के पेड़ तक पहुंच गईं, जिससे पेड़ को भी खासा नुकसान हुआ।
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस, बड़ा हादसा टला
घटना में करीब 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आगजनी में स्टोर में रखा फर्नीचर, बर्तन, टाइल्स व अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक सोहन सिंह सकलानी घर में टाइल्स लगाने का काम करवा रहे थे, जिसके चलते अधिकांश सामान स्टोर रूम में ही रखा गया था।घटना रविवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है। संयोगवश, छुट्टी का दिन होने के कारण अधिकांश स्थानीय निवासी घर पर ही मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनते ही लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय युवाओं की सतर्कता और साहस से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा व स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। मेयर ने बताया कि दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।मकान मालिक सोहन सिंह सकलानी ने बताया कि जिस स्टोर रूम में आग लगी, वहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं था। इससे यह सवाल उठता है कि आग लगी कैसे। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।