सोलन :योगेश शर्मा – हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण प्रदेश सरकार को करीब ₹8000 करोड़ का नुकसान हुआ है, जहां पर भी राहत विकास कार्य किए जाने हैं उसको लेकर सरकार भी कार्य कर रही है । वहीं हर जिला में नुकसान की स्थिति का आकलन करने के लिए सरकार द्वारा जिला राहत एवं पुनर्वास समिति का भी गठन किया गया है । सोलन जिला के लिए इसके अध्यक्ष पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बनाया गया है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सोलन शहर के शामती में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की ।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समय पर लिए गए निर्णय और त्वरित कार्यवाही के साथ वर्तमान में प्रदेश में राहत एवं पुनर्वास का कार्य समयबद्ध कार्यान्वित किया गया है।
बेघर हुए परिवारों को जमीन दिलवाने का प्रावधान करेगी सरकार
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ सोलन जिला में भी करोड़ों का नुकसान देखने को मिला है और सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाई जाए । उन्होंने कहा कि सरकार सभी विभागों के अधिकारियों के साथ रोजाना नुकसान को लेकर आकलन भी कर रही है । वही जो मुआवजा राशि पहले दी जाती थी उसे भी बढ़ाकर सरकार ने लोगों को राहत प्रदान की है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रभावित परिवारों के बारिश के कारण जमीन और घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी सरकार जमीन देने का प्रयास करेगी और इसके लिए प्रावधान किया जाएगा क्योंकि व्यक्ति अपनी जिंदगी भर की पूंजी के साथ एक घर बनाता है ऐसे में इन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा।।
