राकेश, ऊना: जिला ऊना में गगरेट में आज सुबह ही हंगामा हो गया जब एक साथ काफी संख्या में लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लग पड़े। लोगों की ओर से यह प्रदर्शन क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए शिक्षक के पक्ष में किया गया। सभी लोग शिक्षक के पक्ष में सड़कों पर उतर आए। इस दौरान पुलिस की ओर से एक शिकायत के बाद उक्त शिक्षक पर पाेक्सो एक्ट में मामला दर्ज किए जाने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर अब प्रदर्शन पर उतर आए है। स्थानीय लोग करीब तीन पंचायतों के नेतृत्व में स्कूल परिसर के पास आकर नारेबाजी करने लगे और इंसाफ के लिए प्रशासन से गुहार लगाने लगे।
लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने एक शिकायत पत्र पर ही अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जबकि मामले की हकीकत को जांचा तक नहीं गया। यदि ऐसे ही पोक्सो एक्ट में मामले दर्ज होते चले गए तो इस एक्ट का लोग गलत फ़ायदा उठाएंगे।
लोगों का कहना है मात्र एक शिकायत पर ही अध्यापक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस विषय में आरोपित अध्यापक से भी पूछताछ की जानी चाहिए थी। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि मामला पूरी तरह से झूठा है यदि अध्यापक को अपना पक्ष सही से रखने का मौका दिया जाए तो सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
वहीं भीड़ के गुस्से को देखते हुए दौलतपुर पुलिस चौकी से प्रभारी, थाना प्रभारी गगरेट अशोक कुमार, तहसीलदार घनारी रोहित कंवर व डीएसपी अंब वसुधा सूद भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस व प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।