मंडी/परी शर्मा: सोशल मीडिया में इन दिनों मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो मंडी जिला का है और मारपीट की यह घटना बीती 4 जुलाई 2022 की है। इस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को मार रहा है और उसके गले पर दराट रख कर उसे धमका रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुंरत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कीर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये कोबरा गैंग है। पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की।
वीडियो में दिख रहे युवकों तक जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि मारपीट की यह घटना बीती 4 जुलाई 2022 की है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ अलग से एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 365, 323, 504, 506, 34 के तहत दर्ज कर ली है। वही घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी हेडक्वाटर आशीष शर्मा ने कहा कि यह वीडियों जुलाई महीने का है और वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की तलाश की। जिसके बाद पूछताछ करने पर मामला दर्ज किया है और दराट लेकर डराने वाले युवकों की पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।