धर्मशाला,राहुल चावला(TSN)-विधायक प्राथमिकता की बैठक से बहिष्कार के बाद राजनीति दिन ब दिन गरमाती जा रही है।आज दूसरे दिन भी सचिवालय में विधायक प्राथमिकता की बैठक का आयोजन किया गया।सुबह के मंडी और शिमला और दोपहर बाद ऊना,हमीरपुर और सिरमौर की बैठक में विधायकों ने भाग लिया।वहीं नेता प्रतिपक्ष के बयान पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा गुटों में बंटी है।यह केवल बैठक में न आने के बहाने है ।जबकि भाजपा के 28 विधायकों के क्षत्रों के लिए दो वर्षों में पैसा जारी किया गया है।भाजपा की आंतरिक लड़ाई के कारण अब यह बहाने बना रहे हैं।मुख्यमंत्री ने रेल बजट को लेकर कहा कि अब जल्द चंडीगढ़ बद्दी का निर्माण कार्य पूरा किया जाए साथ ही बिलासपुर भानुपल्ली रेल लाइन के लिए वह अपना हिस्सा दे चुके हैं।
5 गुटों में बंटी भाजपा में कुर्सी की लड़ाई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा विधायकों को किसने बैठक में आने से मना किया था।यह केवल न आने के बहाने थे।भाजपा के अधिकतर विधायक बैठकों में आना चाहते थे और वह मुझसे संपर्क कर रहे थे,लेकिन विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैया की वजह से विधायकों को बैठकों में नहीं आने दिया।भाजपा 5 गुटों में बंटी है पार्टी में आंतरिक कलह है और कुर्सी की लड़ाई चल रही है।
421 करोड़ 28 विधायकों के क्षेत्र में किये स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने कहा वह भाजपा के 28 विधायकों के क्षेत्रों के लिए दो वर्षों में 421करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है और बाकी कुछ योजनाओं में ऑब्जेक्शन होने के कारण वह रुकी है उन्हें भी जल्दी पूरा किया जाएगा।जयराम ठाकुर को जनता को बहकाने की आदत पड़ गई है।उनके विधायक तो उनकी बात मान नहीं रहे है।सरकार बिना भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए योजनाओं को स्वीकृत कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान वह आल पार्टी मीटिंग में नही आये।सदन से वह वॉक आउट करते हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक में आने से किसने रोक था वह बैठक में आते और अपनी बात सभी के समक्ष रखते।
वहीं मुख्यमंत्री ने हिमाचल को मिले रेलवे में 2716 करोड़ के बजट पर बताया कि भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे के लिए सरकार ने 1100 करोड़ अपने हिस्से का दे दिया है।इसमें यदि अब अनुमान दोगुना हो जाता तो वह पैसा हिमाचल सरकार नहीं देगी।चंडीगढ़ बद्दी रेललाइन का 186 करोड़ का हिस्सा भी हमने केंद्र को दे दिया है।हम चाहते हैं कि ये काम जल्द हो।