Shimla,29 September -त्यौहारी सीजन में लोअर बाजार में अतिक्रमण को लेकर शनिवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। नगर निगम शिमला की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुँची तो स्थानीय व्यापारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्से में आए व्यापारियों ने रविवार को बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया था।
हालांकि, देर रात विधायक हरीश जनारथा के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि त्यौहारी सीजन में परंपरा के अनुसार उन्हें राहत दी जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिए निकाला जाएगा। इस आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना निर्णय बदलते हुए दुकानें खोलने का फैसला किया।
विधायक जनारथा ने कहा कि वे तहबाजारी और नियमों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वेंडिंग जोन को लेकर सरकार गंभीर है। इस विषय पर कैबिनेट सब-कमेटी पहले से कार्य कर रही है और जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे बाजार बंद करने जैसे कदम न उठाएं।व्यापारियों ने भी माना कि प्रशासन और सरकार उनकी समस्याओं को सुन रही है, इसलिए उन्होंने आज दुकानें बंद करने का ऐलान वापिस ले लिया।